बॉलीवुड के दबंग सलमान के दबंग टूर में खिलाड़ी अक्षय कुमार की सरप्राइज एंट्री

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के बारे में सभी जानते है कि वे जिसके दोस्त है उसकी दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकते है. सलमान खान के दोस्त भी उनके लिए हमेशा तैयार रहते है. ऐसा ही कुछ दिखा सलमान खान के द-बंग टूर पर. जिसका शो हांगकांग में चल रहा था. इस शो में सरप्राइज एंट्री ली सलमान खान के करीबी दोस्त अक्षय कुमार ने. अक्षय ने यहाँ सबको चौका दिया.akshay-salman-2-14-1473850367

अक्षय इस वर्ल्ड टूर में पहुंचे और और उन्होंने सलमान के साथ जमकर डांस किया. आपको बता दे कि सलमान खान के इस वर्ल्ड टूर में उनके साथ में बिपाशा बासु, सोनाक्षी सिन्हा, एली अवराम और प्रभुदेवा भी उनके साथ में पहुंची. रविवार को यह शो हॉंकॉंग में हुआ. जहाँ दर्शक अक्षय कुमार को देखकर चौक गए.

अक्षय ने यहाँ पर कई हिट गानो पर डांस किया. आपको बता दे कि अक्षय और सलमान बॉलीवुड में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते है. अक्सर सलमान और अक्षय एक दूसरे की फिल्मो में केमियो करते हुए दिखाई देते है. इसके साथ ही खबर है कि सलमना खान जल्द ही अपने प्रोडक्शन बैनर की एक फिल्म का निर्माण करने वाले है जिसमे अक्षय कुमार हीरो होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com