बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कहा- हर समय मास्क पहने रखना असंभव

बायो-बबल से मिले ब्रेक के दौरान कोरोना की चपेट में आए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बचाव किया है। गांगुली ने कहा कि वह लीव पर थे और हर समय मास्क पहने रहना लगभग असंभव है। 20 दिनों की छुट्टियों के दौरान पंत यूरो कप और विंबलडन के मैच देखने पहुंचे थे और यह माना जा रहा कि उसी दौरान वह इस वायरल से संक्रमित हुए। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने पंत को जमकर लताड़ा था। 

ऋषभ पंत कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के बाद टीम के साथ डरहम नहीं गए हैं और 18 जुलाई को उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। दयानंद के संपर्क में आने के चलते ऋद्धिमान साहा को भी क्वारंटाइन किया गया है। भारत के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए ईसीबी ने काउंटी सिलेक्ट इलेवन टीम का ऐलान कर दिया है। वार्विकशायर के कप्तान विल रोड्स को टीम की कमान सौंपी गई है। भारत की टीम तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलकर अपनी लय पाने की कोशिश करेगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com