UP BJP President KP Maurya revokes expulsion of Dayashankar Singh who was expelled after his controversial statement on BSP chief Mayawati
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके विरोध में बसपाइयों ने जमकर बवाल किया था। इस दौरान उन्होंने दयाशंकर की बेटी सहित परिवार की महिलाओं के लिए अपशब्द कहे थे। बसपा नेताओं की अभद्रता पर स्वाति सिंह ने जमकर विद्रोह किया था और मायावती पर भी पलटवार किया था। इसी दौरान वह चर्चा में आई थीं।
मायावती आज भी इस प्रकरण की चर्चा बीजेपी पर निशाना साधते वक्त करती रहती हैं। इस घटना के बाद भाजपा ने दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाने के साथ पार्टी से भी निकाल दिया था।
इस मामले में दयाशंकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके बाद वह फरार हो गए थे। बिहार के बक्सर इलाके में नाटकीय ढंग से उन्हें हिरासत में लिया गया था।