उत्तर भारत कई कई इलाकों में रविवार का दिन काफी गर्म रहा। एक तरफ देश के कई इलाके गर्मी से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्यों में झमाझम मेघ बरस रहे हैं। मॉनसून के प्रभाव में बिहार में जोरदार बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले चार दिन तक बारिश और वज्रपात हो सकता है। जिसका प्रभाव पूरे बिहार पर देखने को मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश में के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखी गई । अब मौसम विभाग का कहना है कि 8 जुलाई के बाद यूपी में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। राजधानी दिल्ली को भी शायद गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है दिल्ली में सोमवार को गरज, बिजली गिर सकती है और इसी के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना भी है।
उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भी तेज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है। यहां बिजली भी गिरने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार छत्तीसगढ़ में मध्यम तो मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। एक दिन बाद केरल में तो 10 जुलाई से गुजरात में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन की बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 39.8 दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा । वहीं हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सोमवार को गरज और बिजली चमकने के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। लेकिन तापमान में कोई बड़ी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। आईएमडी का कहना है कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
बिहार, झारखंड और यूपी में बारिश
बीते कुछ दिनों में बिहार में बारिश में आई कमी के बाद एक बाप फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है। उत्तर और दक्षिण बिहार में मध्यय से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त ठनका गिरने की संभावना है, इसी के कारण ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में 7 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी की बात करें तो यहां 8 जुलाई के बाद झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
हरियाणा, राजस्थान में गर्मी
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अब भी गर्मी से राहत नहीं है और तापमान का पारा अब भी चढ़ रहा है। पंजाब के कई इलाकों में तापमान 41 डिग्री सेल्सिय तक दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा में सबसे गर्म स्थान गुरुग्राम रहा, यहां का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत कुछ जगहों पर दिन में हल्की बारिश हुई जिससे गर्मी में कुछ राहत महसूस हुई। लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी का कहर अब भी जारी है।