बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक 3469 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके पूर्व 15 अगस्त 2020 को राज्य में 3536 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। पिछले 24 घंटे में 95,112 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। वहीं, 822 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
एक दिन में 65.9 फीसदी की बढ़ोतरी
एक दिन पूर्व मिले कोरोना संक्रमितों की तुलना में शनिवार को 69.5 फीसदी की रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक दिन पूर्व राज्य में 2174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11,998 हो गयी।
तीन जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 1431 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, पटना सहित तीन जिलो में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। मुजफ्फरपुर में 185 और गया में 310 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। विभाग के अनुसार अररिया में 27, अरवल में 51, औरंगाबाद में 93, बांका में 20, बेगूसराय में 80, भागलपुर में 97, भोजपुर में 74, बक्सर में 30, दरभंगा में 50, पूर्वी चंपारण में 33, गोपालगंज में 44, जमूई में 16, जहानाबाद में 77, कैमूर में 31, कटिहार में 49, खगड़िया 17, किशनगंज में 29, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 32, मधुबनी में 20, मुंगेर में 51, नालंदा में 25, नवादा में 40, पूर्णिया में 87, रोहतास में 35, सहरसा में 50, समस्तीपुर में 22, सारण में 62, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 57, सुपौल में 11, वैशाली में 51, पश्चिमी चंपारण में 43 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। शेष जिलो में 10 से कम नए संक्रमित मिले।
अब तक 2 लाख 65 हजार 870 संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में कोरोना के अबतक 2 लाख 79 हजार 473 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 2 लाख 65 हजार 870 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1604 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 2 करोड़ 44 लाख 70 हजार 942 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है।