पुलिस ने पंजाब से बिहार जा रही एक ट्रक शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गये शराब की किमत करीब 40 लाख रुपये है। पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। पंजाब के अमृतसर से शराब लदी ट्रक संख्या पीबी 02बीपी-9918 बैरिया के रास्ते बिहार जा रही थी। बताया जाता है कि इसकी खबर मिलने के बाद बैरिया पुलिस के साथ ही बिहार के मांझी थाने की फोर्स ने भी घेराबंदी कर लिया। इस दौरान पहुंची ट्रक को पुलिस के जवानों ने रोककर जांच की तो उसके अंदर पंजाब निर्मित शराब लदा मिला। गाड़ी के साथ ही पुलिस ने चालक अमृतसर (पंजाब) के किरिंडा थाना क्षेत्र के गुमानपुर निवासी परगट सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस को ट्रक में करीब पांच सौ पेटी शराब लदी मिली। पुलिस का कहना है कि ट्रक में चारों तरफ प्लास्टिक की बोरियों में मड़ाई के बाद निकले गेंहू का डंठल तथा बीच में शराब की पेटियों को रखा गया था। शराब के साथ पकड़े गये चालक ने बताया कि अमृतसर से चली ट्रक को एक चालक हरियाणा के पानीपत तक लेकर पहुंचा, जहां से गाड़ी उसे सौप दिया गया। ट्रक चालक के पास बिहार के पूर्णिया जिले के एक व्यपारी के नाम पर काटी गयी पशु आहार की बिल्टी थी। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये शराब की किमत करीब 40 लाख रुपया है। इनसेट सोमवार को मांझी में भी पकड़ा गया है एक ट्रक दारु पंजाब से चलकर बिहार की सीमा तक शराब लदे ट्रक कैसे पहुंच जा रहे है यह अहम सवाल है। सोमवार को बिहार के मांझी पुलिस व आबकारी टीम ने एक ट्रक पंजाब निर्मित दारु पकड़ा था। मंगलवार को पहुंचा शराब लदा दुसरा ट्रक घाघरा नदी पर बने जयप्रभा सेतू को पार कर बिहार की सीमा में दाखिल हो रहा था। हालांकि संयोग की बात यह रही की समय से सूचना मिलने के बाद यूपी व बिहार की पुलिस सक्रिय हो गयी तथा शराब लदा ट्रक पकड़ लिया गया। बिहार के मांझी थाने के एसओ प्रभाकर पाठक का कहना है कि कुछ दिनों से शराब की तस्करी तेज हो गयी। बलिया के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही है लिहाजा हर रोज शराब बरामद हो रही है।