आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग आम बात हो गई है। एक बार हमने कोई चीज मंगाई तो दिन गिनकर उसकी डिलीवरी का इंतजार करने लगते हैं लेकिन कैसा हो अगर बिना कुछ मंगाए ही डिलीवरी के पैकेट मुफ्त में घर आते रहें? मुफ्त का सामान पाकर कोई भी खुश हो जाएगा। लेकिन न्यूयॉर्क की एक महिला के पास ये मुफ्त का सामान इतनी बार आया कि वह परेशान हो गई। दरअसल महिला के घर रोज़ाना दुनिया की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में से एक अमेज़न की ओर से डिलीवरी पैकेट्स पहुंच रहे थे और वो समझ नहीं पा रही थी कि ये किसने भेजे हैं।
एक-एक कर घर आ गए 150 पैकेट
उसके घर एक ही दिन कई पैकेज पहुंच जाते थे। हाल ये हुए कि उसके घर का पोर्च और कई बार तो दरवाज़े के सामने भी इन बॉक्सेज़ का ढेर लग जाता था। इस तरह उसके पास लगभग 150 पैकेट आ गए। पहले तो उसे लगा कि उसके बिज़नेस पार्टनर ने ये पैकेट उसके घर भेजे होंगे। हालांकि लगातार पहुंचने वाले इन पैकेट्स से तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत भी की। शिकायत पर अमेजन के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास डिलीवरी के लिए यही पता दिया गया था।
क्या था डिलीवरी की डब्बों में
महिला का कहना है कि जब उसने ये बॉक्स खोले तो इसमें हजारों की संख्या में सिलिकन सपोर्ट फ्रेम और मास्क मिले। ये फ्रेम बड़ों और बच्चों दोनों के आकार में थे। ये सब महिला के लिए किसी काम का नहीं था और इधर अमेज़न ने इसे वापस लेने से भी मना कर दिया था।
अमेज़न ने वापस नहीं ली डिलीवरी
शिकायत के बाद इन पैकेट्स की डिलीवरी बंद कराई गई लेकिन जो पैकेट पहुंच चुके थे, उन्हें वापस नहीं लिया गया। दरअसल महिला और उसके बिजनेस पार्टनर एक DIY क्रिएटिव स्टूडियो चलाते हैं। ऐसे में उन्होंने इस सिलिकन फ्रेम्स से DIY मास्क बनाकर स्थानीय अस्पतालों को डोनेट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने अमेज़न से बात करके बाकी बचे हुए ऑर्डर्स को भी अस्पतालों में डोनेट करने के लिए कहा। हालांकि महिला को आखिर तक इस बात का पता नहीं चल सका कि उसके एड्रेस पर ये ऑर्डर किसने और क्यों दिए थे।