बारिश ने धोया दीवाली की रौनक,पटाखे की दुकानें भींगी

बलिया।जिले में आइ अचानक तेज बारिश ने दीवाली के रंग को फीका कर दिया।पटाखों की दुकानें भिंग गई घरों में लगे सजावटी झालर बारिश की पानी घुसने से जल नही पाए।

बम,फुलझड़ी और अनार की दुकानें रामलीला मैदान में सजी थी। दुकानदारों को पूरा भरोसा था कि गुरुवार को अच्छा कारोबार होगा, लेकिन ऐन वक्त पर भगवान इंद्र ने झमाझम शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक हुई बारिश से रामलीला मैदान में पटाखा व्यवसायी मायूस हो गये। दीपावली पर्व पर लगभग 50 से अधिक पटाखा की दुकानें सजायी गई थी। छोटी दीपावली पर बाजार ठीक रहा, लेकिन गुरुवार को हुई तेज बारिश से रामलीला मैदान पूरी तरह से जलमग्न हो गया। दुकानों के सामने लगे बारिश का पानी दुकानदार बाल्टी से निकालते रहे। ग्राहक किसी तरीके से दुकानों से पहुंचते रहे। दुकानदारों ने बताया कि लाखों रुपये की पूंजी लगाकर पटाखा दुकान लगाये थे, लेकिन बारिश ने पानी फेर दिया। इधर, बाजारों में बारिश के चलते सन्नाटा छाया रहा। बारिश बंद होते ही लोग अपने घरों से निकले और पूजन सामग्री खरीदकर घर चले गये। मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर लगे झालर-बत्तियों पर भी बारिश का असर दिखा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com