नाटकीय ढंग से हुई बाँसडीह चेयरमैन सुनील सिंह की रोडवेज से गिरफ्तारी

 

यह फोटो बाराबंकी में आत्मसमर्पण की बताई जा रही है जो पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रही है

बाराबंकी में आत्मसमर्पण की चर्चाओं के बीच पुलिस ने आख़िरकार बलिया रोडवेज से 5 हजार के इनामी राजू हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुनील सिंह को बलिया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।दो माह से लुकाछुपी के खेल का  पटाक्षेप नाटकीय अंदाज में होने से लोगो में गिरफ्तारी चर्चा बना हुआ है।
ज्ञात हो कि दिनांक 01.05.2017 को रात्रि में थाना बासंडीह क्षेत्रान्तर्गत राजेश कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें सुनील सिहं पुत्र स्व पशुपति सिहं निवासी क़स्बा व थाना बासडीह बलिया सहित 06 अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद मुकदमा अपराध संख्या 361/17 धारा 147,148,149,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पूर्व में 05 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जिसमें सुनील सिहं पुत्र स्व पशुपति सिहं निवासी व थाना बासडीह बलिया वर्तमान चेयरमैन बांसडीह जो की काफी प्रभावशाली व्यक्ति है, फरार चल रहा था तथा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गिरफ़्तारी से बच रहा था। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अभियुक्त सुनील सिहं पुत्र पशुपति सिहं निवासी क़स्बा व थाना बासडीह बलिया के ऊपर रु0 5000/- के ईनाम की घोषणा भी की गयी थी, जो आज दिनांक 12.07.2017 को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री रत्नेश सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम श्री रामाश्रय राय मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर समय 14.30 बजे बलिया बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में ही थाना बांसडीह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा रु0 5000/- का नगद पुरस्कार दिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
1. सुनील सिहं पुत्र पशुपति सिहं निवासी व थाना बासडीह बलिया
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नेश सिंह थाना बांसडीह मय हमराह
2. उप निरीक्षक श्री रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय स्वाट टीम
*दिनांक 12.07.2017*

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com