बलिया में अवैध शराब बनने वाली अड्डो पर छापेमारी

बलिया : आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत के बाद यहां भी बलिया पुलिस प्रशासन जग गया है। शनिवार की शाम को एसपी  के निर्देश पर पुलिस ने दयाछपरा व रेवती में शराब बनाने के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इससे अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को धर दबोचा।

 

 

दया छपरा में छपेमारी से हड़कम्प

बैरिया: क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने दयाछपरा में अवैध शराब भठ्ठियों पर छापेमारी किया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही भनक लग जाने के कारण इस कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गए। पुलिस ने करीब 15 कुंटल लहन को नष्ट कर दिया था। साथ ही 50 शराब की चल रही भट्ठियों को तोड़ते हुए 70 लीटर शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी अपने कब्जे में लिया। इस मौके पर कोतवाल अविनाश कुमार ¨सह, एसएचओ रेवती मनोज कुमार ¨सह,एसएचओ हल्दी संजय तिवारी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

रेवती में भी शराब बरामद

रेवती: पुलिस ने रेवती में बस स्टैंड के पास से 30 लीटर  शराब के साथ  दो लोगों को  गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग बस स्टैंड के पास दिमागी चट्टी पर दो कैन में अवैध शराब कहीं ले जाने के फिराक में है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ अर¨वद पासवान एवं डिस्को पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

सहतवार: थाना पुलिस ने क्षेत्र के चांदपुर घाट से शनिवार की सुबह चंडीगढ़ निर्मित शराब 80 पेटी शराब बरामद किया। साथ ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। थाना इंचार्ज अशोक यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि घाघरा नदी के चांदपुर घाट पर तस्कर शराब की खेफ नदी उस पार ले जाने के फिराक में है और वह नाव का इंतजार कर रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकले। पुलिस को नदी तट से चंडीगड़ की निर्मित विस्की की 16 बोरी में 3840 शीशी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम करते हुए तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com