बलिया: बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में दो समुदायों से जुड़े लोगों के बीच हिंसक झड़प में एक किशोर की मौत हो गई और दोनों पक्षों के कुल 8 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच को जिला अस्पताल द्वारा रेफर करने पर वाराणसी ले जाया गया है.
खेजुरी थाना प्रभारी के अनुसार क्षेत्र के मासूमपुर गांव में सोमवार रात दो संप्रदाय से जुड़े लोगों में के बीच शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस वारदात में हमजा उर्फ फरदीन खान (16) की मौत हो गई और दोनों पक्षों के कुल 8 व्यक्ति घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुहैल खान, अखिलेश चौरसिया की बहन से फोन पर बात किया करता था. सोमवार रात सुहैल का रिश्तेदार वसीम अपने परिवार की एक महिला के साथ अखिलेश के घर के पास से गुजर रहा था, तभी अखिलेश ने वसीम से सुहैल की शिकायत कर दी और इसी दौरान अपशब्द भी कहे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. हालात के मद्देनजर गांव में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है. इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.