सलेमपुर। इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ जुट गई। वापसी के दौरान ट्रेन दुर्घटनास्थल पर रुकी रही। कोतवाली क्षेत्र के खाजे गढ़वा गांव निवासी प्रेमप्रकाश चौबे 21 मंगलवार को गांव सामने सुबह करीब नौ बजे कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा था।
इस दौरान सलेमपुर से बरहज जा रही बरहजिया ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गांववालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए कब्जे में लिया। लेकिन घरवाले पीएम कराने से इनकार कर दिया। इसको लेकर एक घंटे तक पुलिस और घरवालों के बीच वार्ता हुई।
इसके बाद घरवाले पीएम कराने के लिए राजी हुए। 11 बजे बरहज वापस आ रही ट्रेन रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ देख करीब दस मिनट तक रुकी रही। ट्रैक खाली होने के बाद ट्रेन रवाना हुई। गांववालों का आरोप है कि चालक हार्न नहीं बजाया।
इसकी वजह से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रेमप्रकाश चौबे अपने तीन भाइयों में छोटा था। इसके बीच के भाई एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं,जबकि बड़े भाई और पिता विदेश में नौकरी करते है। युवक गीत संगीत का शौकीन था। इसकी मौत के बाद घरवालों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद घरवालों का विलाप देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई।