फ्रांसः राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, अफवाह साबित हुई बम हमले की धमकी

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में लगभग 47 करोड़ फ्रांसीसी वोट करेंगे। इस चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि पहले दो चरणों में राष्टपति कौन होगा। यह राष्ट्रपति चुनाव यूरोप के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।foren
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक न्यूयॉर्क में फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास को बम हमले की चेतावनी के चलते खाली कराया गया था। हालांकि बम हमले कि चेतावनी अफवाह साबित हुई। मतदान को मद्देनजर रखते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 

यूरोपीय संघ के समर्थक सीमाओं को बंद करने वाले राष्ट्रपति को नियुक्त करना चाहते हैं। अभी पिछले साल ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए चुनाव हुआ था। बता दें कि अभी हाल में हुए चुनाव में लोकलुभावन वादों कि वजह से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प चुने गए हैं। देखना होगा कि इस चुनाव में किए गए लोकलुभावन वादों का मतदाताओं पर कितना प्रभाव पड़ता है?

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com