फरीदाबाद: सामने आया एक और बड़ा घोटाला, SRS ग्रुप पर करोड़ों रूपए हड़पने का आरोप, MD अनिल जिंदल समेत 4 अरेस्ट

आर्थिक अपराध शाखा ने एसआरएस बिल्डर के एमडी डॉक्टर अनिल जिंदल और कंपनी के निदेशक विनोद मामा विशन बंसल और नानकचंद तायल को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो साल से लोग एसआरएस बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे थे। पुलिस के पास एसआरएस बिल्डर के खिलाफ 100 से ज्यादा शिकायतें हैं। रियल एस्टेट की जानी मानी कंपनी SRS ग्रुप पर घर लेने वालों से 30 हजार करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।

वहीं पुलिस अब तक 30 मामले दर्ज कर चुकी है। इनमें बल्लभगढ़ में एक व्यापारी की आत्महत्या का मामला भी शामिल है। इस मामले में भी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की थी। आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी के प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि देर रात आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को सेक्टर 31 थाना में रखा गया है। आरोपियों पर पांच हजार लोगों से फ्लैट बेचने के नाम पर रुपए लेने और ब्याज पर रुपए लेकर वापस न देने का आरोप है।

काफी समय से लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन दो दिन पहले एसआरएस पीड़ित मंच के मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने का वायदा किया था। जिसके बाद सरकार में खलबली मच गई थी। सरकार के आदेश के बाद बुधवार देर रात पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com