मास्को| दक्षिण कोरिया में 2018 में होने वाले शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों में रूस की वापसी के आसार बन रहे हैं। रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) की अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) की सदस्यता बहाल हो सकती है। आईपीसी ने एक बयान में कहा है कि अगर रूस उसके द्वारा तय किए गए वापसी के पैमानों पर खरा उतरता है, तो ऐसा संभव है।
पैरालम्पिक खेलों में रूस
खबरों के मुताबिक आरपीसी ने 2018 पैरालम्पिक खेलों के लिए होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रूस के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की सोमवार को आईपीसी से अनुमति मांगी थी जिसे उसने खारिज कर दिया।