इंदरपुर (बलिया): पूर्वांचल बैंक की शाखा का रविवार की रात चोरों ने ताला काट दिया और अंदर पहुंच गए। लाकर काटने में असफल होने पर चोरों ने कागजात को पूरी तरह से बिखेर दिया। इस चोरी की घटना से दहशत है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।
नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाजार में स्थित पूर्वांचल बैंक में शनिवार की देर शाम बैंक कर्मी काम काज निपटा कर अपने-अपने घर चले गए। इसी रविवार की रात चोरों ने गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद लाकर तक पहुंच गए। उसे भी काटने व तोड़ने का काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। चोरों ने काउंटर के दरवाजों को तोड़कर गहन तलाशी भी ली। इस दौरान कागजात भी तितर-बितर कर दिए।
सोमवार की सुबह जब कर्मचारी बैंक पर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर अवाक हो गए। इसकी सूचना तत्काल प्रबंधक शैलेश यादव को दिए। वह भी तत्काल बैंक पर पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही एसओ यादवेन्द्र पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंच कर जांच की। शाखा प्रबंधक शैलेश यादव ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज में एक फरवरी की शाम दो व्यक्ति मुंह बांधे दरवाजे के पास दिखाई दे रहे है। वहीं अंदर जाकर सीसी कैमरे का केबल निकाल दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि यह निश्चित तौर पर ताला तोड़ने कर चोरी का प्रयास था। इस तरह का कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।