पूर्वांचल की पहली मल्टीलेवल पार्किंग लोकार्पण को तैयार

पूर्वांचल की पहली मल्टीलेवल पार्किंग गोदौलिया चौराहे पर तैयार हो गई है। स्टील ट्रस तकनीक पर भी यह पूर्वांचल में बनी पहली पार्किंग है। पीएम नरेन्द्र मोदी जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे।

पांच मंजिला बिल्डिंग के भूतल पर 30 दुकानें और ऊपर के चार तलों पर 375 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की जगह बनाई गई है। स्टील ट्रस तकनीक पर दुनिया में पहला निर्माण पेरिस के एफिल टावर का हुआ था।

21.17 करोड़ हुआ है खर्च

गोदौलिया तांगा स्टैंड की लगभग 450 वर्गमीटर जमीन पर मल्टी लेवल वाहन स्टैंड बनाना टेढ़ी खीर था। इतनी कम जगह में इंजीनियरों ने स्टील ट्रस तकनीक से निर्माण का सुझाव दिया। 21.17 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग में अब फिनिशिंग का काम चल रहा है।

लिफ्ट से ऊपर जाएंगे दोपहिया वाहन

मल्टीलेवल पार्किंग में दोपहिया वाहनों को ऊपर चढ़ाने के लिए तीन बड़ी लिफ्ट लगाई गई हैं। इनसे एक साथ आठ बाइक ऊपर तलों पर चढ़ाई जा सकती हैं।

लिफ्ट में दो दरवाजे हैं ताकि वाहनों को बाहर निकालकर पार्क करने और फिर नीचे से लिफ्ट में चढ़ाने में परेशानी न हो। लोगों के आने-जाने के लिए सीढ़ियां और एक अलग लिफ्ट है। भूतल पर 30 दुकानों के साथ ही पुलिस बूथ, प्रसाधन, वाहनों के लिए क्यू एरिया और सूचना डेस्क भी बनाई जाएगी।

फायर फाइटिंग के आटोमैटिक इंतजाम

भीड़ भरे चौराहे पर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में फायर फाइटिंग के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। यहां आग लगते ही सेंसर युक्त ड्रिजलर एक्टिव हो जाएंगे और तत्काल आग बुझा देंगे। फायर एलार्म भी बज उठेगा।

इमरजेंसी फायर एग्जिट का भी यहां प्रबंध किया गया है। चौराहे की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की सजावट भी आसपास के भवनों की तरह की गई है। इसके शुरू होते ही गोदौलिया क्षेत्र में वाहनों से लगने वाले जाम का काफी हद तक समाधान हो सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com