पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता का घेराव,मांगा सिविल का दर्जा

FB_IMG_1492653332025

अशोक कुमार गुप्ता ,लखनऊ । पीडब्लूडी में कामो को पूरा करने में समयबद्धता को लेकर सवाल उठते है ,मुख्यमंत्री का आदेश है कि जल्द से जल्द सड़को को गढ़ा मुक्त किया जाए इसके लिए बेकार घूम रहे मेकेनिकल और विधुत अभियन्ता को सिविल की ट्रेनिग देकर इन अभियंताओं को काम पर लगाने की मांग चल रही है । इस दिशा में कार्य नही होने से  नाराज अभियंताओं ने बुद्धवार को विभागाध्यक्ष का घेराव किया ।उन्होंने मांग किया कि जेइयों को सिविल की ट्रेनिंग दिलवाकर काम लिया जाए ।ताकि योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़को को ठीक करने में अपना योगदान दे सके ।

डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर राय ने बताया कि वर्ष 2003 में टीसीएस की रिपोर्ट के अनुसार बेकार घूम रहे अभियंताओं के मद्देनजर 20 अवर अभियन्ताओ की ट्रेनिग दिलाई गई थी । लेकिन इसके बाद करीब 13 वर्ष बीत गए और अभी तक दुबारा ट्रेनिग दिलवाकर अन्य अभियंताओं को काम पर नही लगाया जा रहा है । उच्च अधिकारियों की इस उदासीनता से अवर अभियंता बेकार घूम रहे है । तिवारी का कहना है कि बेकार घूम रहे अभियंताओं को ट्रेनिंग दिलवाकर सिविल के कामो में लगाया जाए ।IMG_20170419_175408

सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने भी पीडब्लूडी में बेकार घूम रहे अभियंताओं को ट्रेनिग दिलाकर सिविल के कामो में लगाने की मांग को प्रदेश हित में सही बताया । निगम डिप्लोमा अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहां कि निगम में भी सिविल के अवर अभियंताओं पर काम का बोझ रहता है । निगम में अवर अभियंता के पास काम नही है इन्हें भी सिविल की ट्रेनिग दिलाकर काम में लगाने की मांग वर्षो से कर रहा हूँ लेकिन प्रबंधन इस दिशा में ध्यान नही दे रहा है । गुप्ता ने कहा कि पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनियर संघ का मांग उचित है इसे जल्द लागू किया जाए जिससे बेकार अवर अभिनेताओ से भी काम लिया जा सके । महासचिव दिवाकर गौतम ने भी पीडब्लूडी डिप्लोमा संघ के मांग का समर्थन किया ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com