पहले पड़ोसी…कोरोना से जंग में भारत ने बांग्लादेश भेजी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

शनिवार को कोविड -19 महामारी के बीच भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश को मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है।विदेश मंत्री (MEA) एस जयशंकर ने ट्विटर के जरिए डिलीवरी की जानकारी दी। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, “नेबरहुड फर्स्ट ने फिर से डिलीवरी की। भारत से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश पहुंची।” भारतीय रेलवे ने पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 10 कंटेनरों में बांग्लादेश को 200 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाई है।शनिवार सुबह रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा “भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। यह पहली बार है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश में भेजा गया है।” 10 कंटेनर रेक में 200 मीट्रिक टन एलएमओ की लोडिंग कल सुबह 09:25 बजे पूरी हो गई थी।बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल, 2021 को ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी, ताकि भारतीय राज्यों को चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। 35000 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया। इस दौरान लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया।ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अब तक देश भर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30,000 मीट्रिक टन (एमटी) से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com