परवीन आजाद की सरकार से वाइ श्रेणी की सुरक्षा बहाल करने की मांग

प्रतापगढ़ के कुंडा में शहीद सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद ने सरकार से फिर अपनी कड़ी सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश पुलिस में विशेष कार्याधिकारी परवीन आजाद को प्रदेश सरकार से वाइ श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। चंद रोज पहले ही उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है।06_02_2017-parveen-azad

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में चार वर्ष पहले मारे गये डीएसपी जियाउल हक की पत्नी और पुलिस महकमे की विशेष कार्याधिकारी परवीन आजाद की सुरक्षा कम कर दी गयी है।

उनकी सुरक्षा से चार पुलिसकर्मी हटा लिए गये हैं। उन्हें वाई श्रेणी से ऊपर की एक विशेष सुरक्षा मिली है। परवीन आजाद ने लखनऊ की एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ खतरनाक लोगों का एक तंत्र सक्रिय है। कभी भी मेरे साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

मार्च 2013 में डीएसपी कुंडा जियाउल हक की हत्या हो गयी थी। इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की सीबीआइ जांच में रघुराज बरी हो गए लेकिन, बाद में परवीन ने इसे अदालत में चुनौती दी थी। परवीन आजाद ने एसएसपी लखनऊ को पत्र लिखकर सुरक्षा बढाने की मांग की है। देवरिया निवासी जिया उल हक की 2013 में प्रतापगढ़ में हत्या की गई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com