पटना नगर निगम द्वारा कर चुकाओ अभियान के तहत होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को निगम ने ऐसे 17 बकायेदारों को सूचना दे दी है कि उनकी संपत्ति को 28 जनवरी से कुर्की-जब्ती की जाएगी।
सभी 17 बकायदारों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया छह फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। इन पर 29 लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है। निगम का कहना है कि उक्त बकायेदारों को नोटिस भेजे जाने के बाद भी टैक्स का बकाया नहीं चुकाया गया है। इन सभी की संपत्ति जब्त कर बकाया राशि वसूली जा रही है।
पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल एक लाख 75 हजार 836 ही करदाता हैं। एक अनुमान के मुताबिक अब भी निगम क्षेत्र के करीब 60 हजार करदाता टैक्स के दायरे से बाहर हैं। वैसे सभी करदाताओं को टैक्स के दायरे में लाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।