इस दौरान मार्गो को चौड़ीकरण करने और पानी निकासी के लिए नालियां आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मार्गो को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण की जद में आने वाले दुकानों व मकानों के दीवार व बारजा आदि तोड़े जा रहे हैं। साथ ही नई नाली बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट से लेकर अंबेडकर तिराहा तक नाली का निर्माण 15 दिन पहले कराया गया था। लेकिन फिर उसे नगर पालिका द्वारा तोड़वाया जा रहा है। नाली को तोड़कर सीवर पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों व दुकानदारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।