शहर कोतवाली पुलिस ने वार्ड 33 के दिवंगत पार्षद रवीन्द्र प्रताप यादव की पत्नी कुंती देवी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देशी शराब की 25 पेटी बरामद की हैं। वारदात में पार्षद के बड़े भाई का बेटा भी शामिल है, जो पुलिस के पहुंचने पर भाग निकला। पुलिस ने पार्षद की पत्नी को रात में गिरफ्तार कर शहर कोतवाली में महिला पुलिसकर्मी की तैनात कर दी। सुबह कुंती देवी को घबराहट होने लगी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत में सुधार हुआ तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कोर्ट ने आरोपिता को सेंट्रल जेल ग्वालियर भेजने का आदेश दिया है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई पूजा दौहरे बुधवार रात में गश्त पर थी। रात में उन्हें वायरलेस सेट पर कोतवाली एसओ मंगल सिंह पपोला ने कहा कि महावीर गंज में कीर्ति स्तंभ पर मिलो। एसआई पहुंची तो वहां पहले से ही एसओ पपोला मय बल के साथ मौजूद थे। साथ में महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी। एसआई दौहरे के मुताबिक यहां उन्हें बताया गया कि इलाके में अवैध शराब उतरने वाली है। मुखबिर के बताए मुताबिक यह लोग पहुंचे तो भगत स्कूल के पास नीरू यादव के घर के खुले आंगन में एक महिला और युवक कार्टन रखते नजर आ रहे थे। पुलिस टीम घेराबंदी कर आगे बढ़ी। पुलिस को देखकर युवक भाग निकला। पुलिस ने महिला को पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम कुंती यादव पत्नी दिवंगत पार्षद रवीन्द्र प्रताप यादव बताया। पुलिस को घर से देशी शराब की 25 पेटी मिली, जिनकी कीमत करीब 75 हजार रुपए है। पुलिस ने श्रीमती यादव को गिरफ्तार किया। अवैध शराब को जब्त कर लिया। एसओ पपोला का कहना है कुंती देवी ने बताया कि भागने वाला युवक जेठ राजू यादव का बेटा नीरू यादव है। पुलिस के मुताबिक कुंती यादव और नीरू मिलकर घर से शराब बेचते थे। पुलिस ने कुंती के साथ-साथ नीरू पर अवैध शराब कारोबार का केस दर्ज कर लिया है।