बलिया में सरेराह 12वीं की छात्रा रागिनी की हत्या के तीन दिन बाद भी सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा परिजनों को लगातार मिल रही धमकी के विरोध में छात्रा की बहन के साथ शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने डीएम दफ्तर पर धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए चेताया कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए एसपी को बर्खास्त करने की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिसिया संरक्षण के चलते ही हत्या का एक आरोपित समर्पण करने में सफल रहा। लोगों ने घटना की चश्मदीद रागिनी की छोटी बहन के साथ ही परिवार की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।