दक्षिण कोरिया में 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल

 दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के भयानक प्रकोप के बाद 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल किया जा चुका है। बर्ड फ्लू का पहला मामला पिछले नवंबर में सामने आया था।south-koria-300x174

समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार, कृषि, खाद्य एवं ग्रामीण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार तक 3.31 करोड़ मुर्गियां कत्ल कर दी गई थीं। इसके पहले 2014 में बर्डफ्लू के बाद 1.40 करोड़ मुर्गियां मारी गई थीं।

बर्डफ्लू के मौजूदा प्रकोप का पहला मामला सियोल के दक्षिण लगभग 420 किलोमीटर दूर हेनाम में स्थित एक मुर्गी फार्म में सामने आया था। यह अत्यंत विकारजनक एच5एन6 बर्डफ्लू स्ट्रेन द्वारा संक्रमित था।

 देशभर के कोई 340 मुर्गी फार्मो को अपनी चपेट में लेने के बाद यह प्रकोप फरवरी के प्रारंभ में थोड़ा सुस्त हुआ। लेकिन सोमवार को सियोल के दक्षिण पश्चिम में कोई 260 किलोमीटर दूर नार्थ जेओला प्रांत के गिमजे में स्थित एक मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू का मामला फिर सामने आया।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 14 फार्मो के 1,093 पशुओं को शुक्रवार तक मारा जा चुका है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com