बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा है। कहा कि केंद्र नहीं करा रहा तो राज्य सरकार अपने खर्च पर बिहार में जातीय जनगणना कराए। वहीं, विधानसभा परिसर में विधायकों संग मारपीट प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई को उन्होंने आईवॉश करार दिया। तेजस्वी यादव ने यह बातें रविवार को नई दिल्ली से पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत में कहीं।उन्होंने कहा कि मात्र दो पुलिसकर्मियों को बली का बकरा बनाया गया है। जबकि वहां सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी और बड़े अधिकारी मौजूद थे। हमने जो वीडियो फुटेज सौंपे थे, उसमें यह सब मौजूद है। कहा कि केंद्र की सत्ता में भागीदार होते हुए भी अनुनय-विनय की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बिहार में राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है और वैक्सीन की सर्वाधिक बर्बादी भी यहीं हो रही है।