बेल्थरारोड में मुख्य तहसील दिवस पर मंगलवार को डीएम सुरेंद्र विक्रम ने मातहतों को हिदायत दी कि सभी शिकायतों का समय से व उचित निस्तारण होना चाहिए। इनमें से कोई शिकायत अगली तहसील दिवस पर नहीं आनी चाहिए। इस दौरान अवैध अतिक्रमण, पेंशन, नाली के पानी के निकास, राशन, भूमि विवाद से संबंधी कुल 323 मामले आये, जिसमें 38 का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद के मामले में लेखपाल व पुलिस की टीम साथ जाए। नसीहत दी कि पेंशन, राशन, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का गम्भीरता से निस्तारित करने को कहा। पेंशन से जुड़ी शिकायतों के सम्बंध में निर्देश दिया कि बीडीओ ऑनलाइन आवेदनों को अग्रसारित करने की प्रक्रिया समय से कर लें। खराब नलकूपों को भी ठीक कराने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। इसके लिए विद्युत विभाग व नलकूप विभाग के जेई को आपस में संपर्क बनाए रखने को कहा। इस दौरान सीडीओ संतोष कुमार, एसडीएम सुशील श्रीवास्तव, तहसीलदार यशवंत राव आदि थे।इनसेटकानूनगो व लेखपालों को दिए टिप्स(सचित्र पिक : 15 :)बलिया। निज संवाददातातहसील दिवस के बाद डीएम ने बेल्थरारोड तहसील के कानूनगो व लेखपालों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया कि किस तरह शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर सकते हैं। संभावित बाढ़ के दौरान जनता को उचित राहत पहुंचाने के टिप्स भी दिए। कहा कि आपका सौभाग्य है कि सरकारी नौकरी में सामाजिक सेवा यानि लोगों को न्याय दिलाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान होता है। डीएम ने कहा कि आबादी की जमीन से कोई छेड़छाड़ न की जाय। माता- पिता की जमीन पर उनकी लड़कियों का भी अधिकार है लिहाजा वरासत की स्थिति में ऐसे मामले सामने आए तो लड़कियों को भी उनका हक दिलाया जाए। यह भी सचेत किया कि ग्राम सभा में किसी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण हुआ तो लेखपाल जिम्मेदार होंगे। प्रयास करें कि सरकारी संपत्ति की साफ-सफाई कराकर उसका सरकारी सदुपयोग किया जाए, ताकि कोई अतिक्रमण ना कर पाए। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के अगल-बगल बेहतर साफ सफाई हो। इसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी को दी।