तबलीगी जमात के कार्यक्रम की वजह से तेजी से बढ़ रहे मरीज, एक ही दिन कम से कम 15 कोरोना पीड़ितों की मौत

उत्तराखंड : हरिद्वार के गैंडीखाता ...

देश में शुक्रवार को को अब तक की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। नए आंकड़ों के अनुसार कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 3000 को पार कर गई है, अभी देश में 3,082 कोरोना पीड़ित हैं। वहीं मृतकों की कुल तादाद 85 को छू चुकी है। एक दिन में 500 ज्यादा कोरोना के नए मामलों का पता चला है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक केवल 2547 मामलों और 62 मौतों की ही पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को 502 नए मामले सामने आए महाराष्ट्र में इस वायरस से 3, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में 2-2 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाक में 1-1 कोरोना पीड़ितों के मौत की खबर है। शुक्रवार को कोरोना के कुल 502 कन्फर्म केस सामने आए हैं। हालांकि यह संख्या गुरुवार को सामने आए 544 मामलों से थोड़ी कम है। आज सामने आए मामलों में कम से कम 280 तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले 2 दिनों में 14 राज्यों से सामने आए कुल मामलों में से कम से कम 647 का तबलीगी जमात से कनेक्शन है। स्वास्थ्य मंत्रालय अपने बयान से संकेत दिया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम की वजह से सामने आए नए मामलों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से हुए फायदे को तगड़ा झटका दिया है।

जमात से जुड़े कोरोना के मामले दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, यूपी, अंडमान और निकोबार, असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड से सामने आए हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 102 मामले तमिलनाडु में सामने आए, इनमें से केस 100 जमात से जुड़े हुए हैं। तेलंगाना में सामने आए 80 नए मामलों में से 78 का जमात कनेक्शन है। दिल्ली में 93 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 52 लोग झज्जर एम्स में भर्ती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com