यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आज आगरा में खन्दौली आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निरीक्षण किया। उसके बाद लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने यहां परिसर में वृक्षारोपण भी किया।डिप्टी सीएम के साथ आगरा के तमाम जनप्रतिधि मौजूद रहे।
बता दें कि आगरा की विद्युत सप्लाई संभाल रही निजी कंपनी द्वारा आगरा में दो आक्सीजन प्लांट शुरू कराए गए हैं। तीसरी लहर को देखते हुए आगरा में आक्सीजन के आठ प्लांट लगवाए जाने हैं।
1 बजकर 45 मिनट पर डिप्टी सीएम पहुंचेंगे आंबेडकर यूनिवर्सिटी
डिप्टी सीएम को खन्दौली में ही मुकेश गुप्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी है। बैठक के बाद वह जसबीर सिंह तोमर के निवास स्थान पर जाएंगे। वहां पर उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 1 बजकर 45 मिनट पर डिप्टी सीएम डॉ भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां जयप्रकाश नारायण सभागार में यूनिवर्सिटी के 95वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह एसएन मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगे।