इसी बीच अकबरपुर से सरिया लादकर भीटी थाना अंतर्गत समरसिंहपुर गांव जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां पहुंच गई। संजीत ने हाथ देकर उसे रुकवा लिया और गांव जाने के लिए उस पर बैठ गया। बताया जाता है कि जब वह गांव के निकट उतरने लगा तो इसी दौरान ट्रॉली का अगला पहिया उस पर चढ़ गया। जब तक चालक ब्रेक लगाकर वाहन रोकता, संजीत कुचल चुका था।
घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर चालक समरसिंहपुर निवासी रामजियावन (40) पुत्र मदनलाल जब तक वहां से भागता, आसपास के ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। चालक ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि संजीत ने मना करने के बावजूद चलते ट्रैक्टर से ही छलांग लगा दी थी। इसी के चलते लड़खड़ाकर वह ट्रॉली की चपेट में आ गया।
जबकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि गलती चालक की ही थी। उसने ही चलते ट्रैक्टर से उतर जाने को कहा था। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने डायल 100 सेवा को भी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीत को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई में मरणासन्न हुए चालक रामजियावन को भी जिला अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बाद में पहुंची महरुआ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ मनबोध तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने ले आई गई है।