टोक्यो ओलंपिक में विजयी शुरुआत पर बोलीं पीवी सिंधु- अटैकिंग और तकनीक पर काम कर रही हूं

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में जीत से शुरुआत करने के बाद कहा कि वह पिछले पांच साल से अपनी आक्रामकता और तकनीक पर काम कर रही थी।पांच साल पहले तक सिंधु को पदक का दावेदार नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक जीता था। टोक्यो में इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को भारत की तरफ से स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है। सिंधू ने इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘ मानसिक, शारीरिक और अनुभव के लिहाज से काफी कुछ बदल गया है। यहां (टोक्यो 2020) में आना पूरी तरह से भिन्न है। वहां (रियो 2016) में तब किसी तरह की अपेक्षाएं नहीं थी। मैं जानती हूं कि इन वर्षों में मैंने कड़ी मेहनत की है और मुझे लगता है कि अब उसे दिखाने का समय है। मैं अपनी आक्रामकता और तकनीक पर काम कर रही हूं और आपको निश्चित तौर पर अलग तरह की सिंधु देखने को मिलेगी।’ सिंधु को पांच साल पहले तक अपनी आक्रामकता के लिए नहीं जाना जाता था। वह नेशनल हेड कोच पुलेला गोपीचंद थे, जिन्होंने रियो खेलों से पहले उन्हें आक्रामक खिलाड़ी के रूप में तैयार किया। छठी वरीय सिंधु ने कहा, ‘ रियो में वह पदक जीतना शानदार था। टोक्यो एक नई शुरुआत है। हर दिन के लिये तैयार रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आप फिर से पदक विजेता बनेंगे। यह आसान नहीं है क्योंकि प्रत्येक अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा और कोई भी आपको आसानी से नहीं जीतने देगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com