ज्यादा खाने से नहीं, ऐसे हो जाती हैं लड़कियां मोटी, कारण देगा चौंका

आमतौर पर ये कहा जाता है कि ज्यादा खाने से मोटापा बढ़ जाता है खासतौर पर लड़कियों में। पर ऐसा नहीं है ज्यादा खाना ही मोटापे का रण नहीं होता। कई और भी ऐसे कारण है जो लड़कियों में मोटेपन के लिए जिम्मेदार होते हैं। लड़कियां ज्यादा हेल्थ कंसस होती हैं और लड़कों के मुकाबले अपने मोटापे और वजन को लेकर ज्यादा फिक्रमंद रहती हैं। एक रिसर्च के अनुसार कुछ लड़कियों में मोटे होने की आशंका कुछ ज्यादा होती है।

l_fatty-girl-1-1483427503

 रिसर्च में पाया गया कि ऐसी लड़कियां जो दौडऩे, पकडऩे या बैलेंस बनाने वाले खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं उनमें समान तरह के कम स्किल वाले लड़कों की तुलना में मोटापे से ग्रस्त होने की आशंका ज्यादा होती है। रिपोर्ट कहती है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों, जिनमें वेट और हाइट का रेशों ज्यादा होता है, वे स्पोट्र्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

शोधकतार्ओं ने बच्चों की बॉडी फैट और एक्टिविटी स्किल दोनों के संबंधों को जांचने के लिए रिसर्च की। इसमें बॉडी एक्टिविटी में अभ्यस्त बच्चों का भी ख्याल रखा गया। इसके नतीजों से पता चलता है कि लो फंडामेंटल एक्टिविटी स्किल वाली लड़कियों में ज्यादा एफएमएस वाले लड़कों और लड़कियों की तुलना में मोटापा ज्यादा पाया गया।

ब्रिटेन के कोवेंट्री यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइक डंकन के मुताबिक बड़ा सवाल यह है कि डवलपमेंट में देरी की वजह से कुछ लड़कियों और लड़कों में एक्टविटी स्किल देरी से आती है। यह बच्चों में मोटापे का कारण हो सकता है। शोध की रिपोर्ट हाल ही नाटिंघम में हुई ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट एंड एक्सरसाइज साइंसेज कान्फ्रेंस 2016 में पेश की गई।

 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com