जेसीबी से टूटी पाइप लाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद

कौआबाग से लेकर बरगदवा तक हो रहे फोरलेन निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से सरस्वतीपुरम के पास जलकल की पाइप लाइन टूट गई। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं सैकड़ों घरों की जलापूर्ति ठप हो गई है।

शुक्रवार को नाला निर्माण को लेकर जेल बाईपास रोड पर सरस्वतीपुरम लेन-3 के पास नाला निर्माण के समय जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए बिछी नई पाइप लाइन टूट गई।

जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप लाइन टूटने से शुक्रवार सुबह सात बजे से पानी तेजी से बह रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा जल निगम को सूचना देने के बाद पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद फिर से पानी बहना शुरू हो गया। इस दौरान दुकानदार मंटू के दुकान में पानी जाने लगा।

इसके साथ ही बगल के आटा चक्की की दुकान व राजन यादव के मकान के पास पानी लग गया। पाइप लाइन टूटने से आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों परिवारों में उमस भरी गर्मी में जलापूर्ति प्रभावित हो गई।

स्थानीय निवासी अनमोल सिंह ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। कभी बिजली कट रही है तो कभी पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com