जेटली से मुलाकात के लिये अचानक पहुंची ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा

लंदन । ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे मंगलवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली और ब्रिटेन के उनके समकक्ष के बीच चल रही बैठक में अचानक पहुंच गयी। इस दौरान बैठक में ‘ब्रिटेन में कुछ लोगों के निर्धारित समय से अधिक ठहरने’ का मुद्दा उठा।

theresaजेटली ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हामांड से लंदन में उनके 11 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित कार्यालय में मुलाकात की। दोनों वित्त मंत्रियों की बैठक में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के अचानक पहुंचने को ब्रिटेन की ओर से भारत के प्रति ‘गर्मजोशी के संकेत’ और भारत के साथ रिश्तों में सुधार पर मजबूती के साथ ध्यान दिये जाने के तौर पर बताया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ब्रेक्जिट और भारत-ब्रिटेन संबंधों पर उसके प्रभाव तथा ‘कुछ लोगों के निर्धारित समय से अधिक ठहरने पर ब्रिटेन में उनका स्वागत’ होने जैसे मुद्दे बैठक में उठे। यह मुद्दा स्पष्ट रूप से शराब कारोबारी विजय माल्या के संदर्भ में रहा है। बैंकों द्वारा किंगफिशर एयरलाइंस से 1.4 अरब डालर की वसूली की जानी है। इस संबंध में मुकदमे के बाद बंद पड़ी एयरलाइंस के प्रमुख पिछले साल मार्च में ब्रिटेन चले गये थे।

इस महीने की शुरूआत में भारत सरकार ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन को माल्या के प्रत्यार्वतन के लिये अनुरोध किया ताकि उनके खिलाफ समय पर कर्ज का भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर का मुकदमा चल सके। हामांड के साथ बातचीत के दौरान जेटली ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
जेटली ने कल कहा कि भारत बैंकों का कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने वालों के मामले को बड़ा गंभीर मामला मानता है. उनके इस बयान का यही संकेत माना गया कि जेटली ब्रिटेन के मंत्रियों के साथ बातचीत में शराब व्यवसायी विजय माल्या का मुद्दा उठा सकते हैं.
उनसे यहां संवाददाताओं ने पूछा था कि क्या वह भारत में कर्ज न चुका कर ब्रिटेन में बैठे व्यक्तियों का मसला यहां के मंत्रियों के साथ अपनी बातचीत में उठाएंगे। जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, ‘निश्चित रूप से जब मौका मिलता है तो मैं यहां अपने समकक्ष लोगों के सामने यह बात उठाता हूं।’    

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com