देश में घटते जा रहे कोरोना के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे के अंदर 40 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन 39 हजार 796 केस आए हैं। वहीं, देश में इलाजरत मरीज भी घटकर 5 लाख से नीचे आ गए हैं। यह अब कुल संक्रमितों का सिर्फ 1.58 फीसदी रह गया है। वहीं, इस अवधि में कोरोना से 723 मरीजों की जान भी गई है।
फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 82 हजार 71 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 जार 352 मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 53वां दिन था जब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर भी बढ़कर 97.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
अभी तक देश में कोरोना से कुल 2 करोड़ 97 लाख 430 लोग ठीक हो चुके हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर अभी भी पांच फीसदी से नीचे हैं और यह फिलहाल 2.40 प्रतिशत पर है। वहीं, लगातार 28 दिनों से दैनिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे रह रही है।
देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं कुल मौतों का आंकड़ा भी 4.02 लाख तक पहुंच गया है। आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं, अब तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।