जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की : राजनाथ

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल की हिंसक घटनाओं की पृष्ठभूमि में आज जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सिंह को जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी हकीकत की जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों सहित सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने गृहमंत्री को बताया कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने की दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं।

गृहमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी बनाए रखें। सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के जिम्मे है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बारे में गृहमंत्री को बताया गया कि सुरक्षा बल सुकमा जैसे क्षेत्रों में चरमपंथियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को वामपंथी चरमपंथियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए हैं।गृहमंत्रालय ने नक्सलवाद-विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा बलों को पहले ही निर्देश दे दिया है कि उनपर हमला करने के माओवादियों के प्रयास को विफल करने में वे मानक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करें।बैठक में कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बारे में भी बातचीत हुई।श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव :नौ अप्रैल: के बाद से ही घाटी में तनाव की स्थिति है। उपचुनाव वाले दिन हुई हिंसा मेंं आठ लोग मारे गये थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com