इंदौर:
पिपल्याकुमार कांकड निपानिया में रहने वाले 38 वर्षीय राकेश पुत्र रामचंद्र चौहान ने विजय कुमार, दिनेश व राजू सहित अन्य साथियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की शिकायत की है। राकेश ने लसूड़िया थाना पुलिस को बताया कि उनकी छत पर टावर लगा है। आरोपित रविवार को आए और कहा कि छत पर टावर क्यों लगवा रखा है, इससे बीमारी हो रही हैं, इसे हटवाना पड़ेगा। इसके बाद वे गालियां देने लगे और गेट को तोड़कर छत पर चढ़ गए और टावर में तोड़फोड़ करने लगे। राकेश और उनकी पत्नी सीमा ने समझाने की कोशिश की तो आरोपित दिनेश डंडे से मारने लगा। राजू ने ईंट उठाकर मारी, जिससे पैर में चोट लगी। बेटी दीपिका बीच-बचाव करने आई तो उसे भी ईट मार दी। मारपीट में तीनों घायल हुए हैं। लसूड़िया थाना पुलिस को शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
महिला को पीटा और पालतू कुत्तों से कटवाया
नवरत्न पैराडाइज संपत हिल्स में रहने वाली 33 वर्षीय किरण पत्नी कैलाश यादव ने ऋतुराज रिजेंसी के ज्ञानश्री शर्मा, अशोक गंगारिया के खिलाफ मारपीट व कुत्ते से कटवाने की शिकायत की है। महिला ने कनाड़िया थाना पुलिस को बताया कि आरोपितों से पहले से विवाद चल रहा है। रविवार को पुरानी बात को लेकर आरोपित आए और पहले महिला को पीटा, इसके बाद जीजा कुणाल लोधवाल के साथ मारपीट की। इसके दोनों को घर के बाहर बंधे कुत्तों को छोड़कर दोनों को कुत्तों से कटवाया। इससे दोनों को चोट लगी है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।