पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह की जयंती (किसान दिवस) पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चुनाव निकट होने के कारण किसान दिवस पर इस बार खूब सियासी रंग चढ़ेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जहां प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, जाटों को लुभाने के लिए अधिकतर प्रमुख दल कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर हापुड़ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि समारोह को लेकर क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह है।
पश्चिम उप्र के सभी जिलों में जयंती समारोह किए जाएंगे। समाजवादी पार्टी भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के तौर पर मनाएंगी।
विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट मुख्य कार्यक्रम होगा, वहीं सभी जिला अध्यक्षों को गोष्ठियां आयोजित कराने के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा दिए गए है। कांग्रेस मुख्यालय में भी गोष्ठी आयोजित की जाएगी जबकि रालोद जिलों में कार्यक्रम करेगा।