चीन ने भी अपने रक्षा बजट को बढ़ाने का ऐलान किया…

बीजिंग: चीन खुद को सामरिक रूप से ओर अधिक मजबूत करने जा रहा है. इसके तहत चीन 2017 के रक्षा बजट में लगभग सात फीसदी की वृद्धि करने जा रहा है. चीन की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र की प्रवक्ता फु यींग ने बताया कि देश के आर्थिक विकास और रक्षा जरूरतों के अनुरूप इसमें इजाफा किया जा रहा है.

china-army_650x400_51441966727साल 2016 में देश का रक्षा बजट 7.6 फीसदी बढ़ा था. यह चीन में पिछले एक दशक से भी अधिक समय के दौरान रक्षा बजट में अबतक की सबसे कम बढ़ोतरी हो सकती है.

साल 2009 में चीन ने रक्षा बजट में लगभग 15 फीसदी का इजाफा किया था. फु ने कहा कि चीन का रक्षा खर्च देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 1.3 फीसदी ही है, जबकि नाटो के सदस्यों देशों ने जीडीपी के दो फीसदी तक रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है. फु ने मीडिया से कहा, “आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनके इरादे क्या हैं?”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com