गोदान एक्सप्रेस से टकराया सांड़

जौनपुर-जंघई रेल रूट पर मड़ियाहूं और जंघई स्टेशन के बीच बारीगांव नेवाद के पास गोदान एक्सप्रेस के सामने अचानक एक सांड़ ट्रैक पर आ गया। इससे चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। लेकिन साड़ चपेट में आ गया। इस वजह से ट्रेन आधे घंटे तक वहीं खड़ी रही।  maxresdefault (4)
 
ट्रैक साफ करने के बाद शाम तीन बजकर 15 मिनट पर ट्रेन आगे बढ़ी। अचानक ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को हल्का झटका लगा लेकिन कोई हताहत नही हुआ। मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस 2.50 बजे बारी गांव स्टेशन के पास पहुंची तभी ट्रैक किनारे टहल रहा सांड़ आ गया।

जिससे वह कोच  संख्या सीआर 98060 के मध्य फंस गया। तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे यात्री हड़बड़ा गए और अफरातफरी मच गई। किसी तरह गार्ड और चालक ने मलबे को ट्रैक साफ किया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

चार बजे से जंघई स्टेशन पहुंचने पर गार्ड और चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रभात तिवारी ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।  

जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक  जंघई दशरथ लाल ने बताया कि गोदान एक्सप्रेस के गार्ड आरबी सिंह ने जानवर के ट्रेन के सामने आने और आधे घंटे तक ट्रेन रुकने का मेमो दिया है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com