गणतंत्र दिवस आज शान से लहरायेगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस गुरुवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर बलिया की प्रभात फेरी चित्तू पाण्डेय चौराहा से चन्द्रशेखर आजाद मूर्ति जापलिंनगंज होते हुए शहीद पार्क चौक तक आकर समाप्त होगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर शिक्षा अधीक्षक, व्यवस्थापक श्री गांधी आश्रम, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् एआरटीओ तथा व्यापार कर अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गयी है। indian-flag_1485253132
 
साढ़े आठ बजे सभी सरकारी भवनों पर वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा कलेक्ट्रेट में ध्वजरोहण के पश्चात् जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद साढ़े नौ बजे पुलिस परेड मैदान पर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलिया लेंगे।

सुबह दस बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर झंडा अभिवादन एवं गणतंत्र दिवस की महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता होगी। दस बजे ही 10 किमी. साइकिल रेस लड़कों के लिए एवं पांच किमी रेस लड़कियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह रेस हनुमानगंज ब्लॉक परिसर से प्रारम्भ होकर बसंन्तपुर तक जायेगी और पुन: वापस हनुमानगंज ब्लांक पर आकर समाप्त हो जायेगी।

12:30 बजे जिला कारागार में बन्दियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्त्रस्म किया जायेगा। 01:30 बजे अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद के नेतृत्व में अनुसूचित जाति बस्ती काजीपुरा, जगदीशपुर (अम्बेडकर नगर), राजपूत नेवरी एवं बेदुआ में सफाई कार्यक्त्रस्म के साथ ही महापुरूषों की प्रतियाओं की भी साफ-सफाई होगी।

1:30 बजे ही स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में कराया जायेगा। 02 बजे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, पीआरडी एवं स्काउट द्वारा रूट मार्च किया जायेगा जिसमें पुलिस बैंड की व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी। रूट मार्च पुलिस परेड ग्राउण्ड से शुरू होकर बापू भवन टाउन हाल पर जाकर समाप्त होगी। 04 बजे टाउन हाल में सार्वजनिक सभा होगी, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com