क्रिकेट भारत में क्यों माना जाता है धर्म?, बेंगलुरु टी-20 में 6 साल के बच्चे ने दिया ‘जवाब’

नई दिल्ली। बुधवार को बेंगलुरु में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड ज़बरदस्त तरीके से हरा दिया. लेकिन इस मैच के दौरान सुरेश रैना के बल्ले से निकला छक्का एक 6 साल के बच्चे के लिए मुसीबत बना गया। रैना के बल्ले से निकला छक्का बच्चे की लेफ्ट थाई में आकर लगा। उसे तत्काल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। लेकिन इस बच्चे का क्रिकेट प्रेम ऐसा था कि जख्मी होने के बाद भी बच्चे ने स्टेडियम लौटकर पूरा मैच देखा।suresh-raina-and-6-year-old-boys

बच्चे का क्रिकेट प्रेम देख सब रह गए हैरान

इस मैच में युजवेंद्र चहल (6/25 विकेट) की जबरदस्त बॉलिंग और रैना-धोनी की शानदार बैटिंग की मदद से भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया।

घायल बच्चे के नाम सतीश है। सतीश ने बताया कि शुरुआत में हल्का दर्द हुआ था। बाद में दर्द बढ़ गया। 10 मिनट बाद सतीश को स्टेडियम के मेडिकल सेंटर ले जाया गया। जहां उसका ट्रीटमेंट किया गया। सतीश ने डॉक्टर से बचा मैच को देखने की इच्छा जाहिर की। डॉक्टर का कहना था कि अगर यह सिक्स बच्चे के सिर या गले पर लगता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। क्योंकि वह इतना स्ट्रांग नहीं है।

ऐसा हादसा अप्रैल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान भी हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स के मैच में एक बॉल 10 साल की एक लड़की के चेहरे पर जा लगी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com