लंदन से लखनऊ आई कोरोना लाई थी
लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में कई पार्टियां कीं, उन्होंने क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया, जिसके चलते कई मंत्री, तमाम हाईप्रोफाइल लोग होम क्वारंटाइन में हैं। ऐसे में कनिका पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके बाद उन्हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया। केजीएमयू में पहली जांच के बाद पीजीआई में चार जांचें की जा चुकी हैं। शनिवार को पहली बार जांच निगेटिव आई है, डॉक्टरों ने
ने बताया आज 6वीं रिपोर्ट भी निगेटिव आ गया है।अब
ऐसा रहा घटनाक्रम
– सिंगर कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से होकर लखनऊ आई
– 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी कई पार्टियों में हिस्सा भी लिया
– इस दौरान करीब 200-300 लोग भी शामिल हुये थे
– इन हाईप्रोफाइल पार्टियों में कई बड़े राजनेता, अधिकारी शामिल थे
– 19 मार्च को शालीमार गैलंंट आवास से सैंपल कलेक्शन किया गया था
– केजीएमयू में 20 मार्च को जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी
दर्ज हुई थी एफआईआर
कनिका के अपने ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी। वहीं उनके संपर्क में आये लोगों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने ढूंढते हुये सभी का सैंपल लेकर जांच किया। इसमें उनके परिवार के सदस्य सहित पार्टी में शामिल तमाम लोग शामिल थे। हालांकि राहत वाली खबर यह थी कि किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। उनके पैरेंट्स का दोबारा भी टेस्ट किया गया था लेकिन वो भी निगेटिव निकला था।