वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में अन्य रोगों का भी प्रकोप बढ़ा। कोरोना के साथ अथवा बाद में कई रोगों के चपेट में आने का खुलासा हुआ है।
जिले के अस्पतालों की ओपीडी रिकॉर्ड के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना के बाद सबसे अधिक मधुमेह के रोगी मिले हैं। इसके बाद उच्च रक्तचाप, रक्तचाप-मधुमेह, टीबी, हृदय और मानसिक रोगी मिले हैं।
जनपद में वर्तमान वर्ष 2021 के जनवरी माह से बीते मई माह के अंत तक कुल पांच माह में 5052 के टीबी रोग की जांच की गई। वहीं ओपीडी में 17243 का इलाज हुआ।
दूसरी ओर 1148 का मानसिक इलाज किया गया। इस दौरान हुई जांचों में टीबी के 1250, मधुमेह के 3696, उच्च रक्तचाप के 3184, रक्तचाप व मधुमेह के 1385, स्ट्रोक के 24, हृदय रोग के 152, कुष्ठ के 619, कैंसर के 22 और मानसिक रोग के 96 मरीज मिले।