भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 1000 से पार चली गई है. अब तक 27 लोगों की मौत और 96 मरीज ठीक हुए हैं. इस संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. कोरोनावायरस (Covid19) के साथ जारी महाभारत में इस बात की चुनौती है कि इस बीमारी के चक्रव्यूह को जल्दी से जल्दी कैसे तोड़ा जाए. क्योंकि यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले तक हर रोज इससे बीमार होने का आंकड़ा 50 से 60 लोगों का आता था. लेकिन बीते हफ्ते हर रोज 100 से ज्यादा लोगों के इस बीमारी से संक्रमित होने की खबरें आने लगी हैं. इसमें एक बात यह भी मानी जा सकती है कि शायद अब इसकी जांच में तेजी में आई है, यह भी एक वजह हो सकती है. लेकिन विदेशों से जो खबरें आ रही हैं वह डराने वाली भी हैं. अमेरिका में इससे प्रभावित लोगों की संख्या जहां एक लाख तक पहुंच रही है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2500 है. राष्ट्रपति ट्रंप ने मान लिया है कि अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ने वाला है. भारत में सभी तरह की आशंकाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब तक कई कदम उठाए हैं और इस बीमारी को लेकर केंद्र ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सारी जिम्मेदारी संभाल ली है. कल ही
11 विशेष अधिकारी समितियों का गठनकिया है. इन समितियों में पीएमओ स्तर के अधिकारी और कैबिनेट सचिवालयों के अधिकारियों को लगाया गया है.
फिलहाल देखने वाली बात यह है कि भारत जैसे बड़े देश में सरकार कम्युनिटी संक्रमण को कैसे रोकती है क्योंकि कुछ लोगों की लापरवाही ने भी मामलों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.