किसान आंदोलन: आज वेस्‍ट यूपी से दिल्‍ली कूच करेंगे किसान, साथ न देने वाले नेताओं के बहिष्‍कार का ऐलान

गाजीपुर बार्डर पर पुलिस की भारी घेराबंदी के बीच राकेश टिकैत का भावुक वीडियो सामने आने और मुजफ्फरनगर में उनके बड़े भाई नरेश टिकैत द्वारा महापंचायत बुलाए जाने के बाद आज पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से बड़ी संख्‍या में किसान दिल्‍ली कूच करने वाले हैं। कल महापंचायत में ही इसका ऐलान भी हुआ था। किसान सीधा एक साथ दिल्‍ली नहीं जाएंगे। उनसे कहा गया है कि अपने-अपने हिसाब से दिल्‍ली जाएं। वैसे 28 जनवरी की रात को राकेश टिकैट की भावुक अपील के बाद से अब तक बड़ी संख्‍या में किसान गाजीपुर बार्डर पहुंच भी चुके हैं। 

महापंचायत में फैसला किया गया है कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शननिवार को दिल्ली की ओर चलेंगे। अभी तुरंत दिल्ली नहीं जाकर अपने-अपने हिसाब से दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में भारी भीड़ जुटी थी। इसमें राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे थे। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे। जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन का साथ न देने वालों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया था। उन्‍होंने कहा कि, ‘मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हु्क्का पानी बंद कर जो गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर जहां पर बैठ सकता है बैठ जाएं और आंदोलन करें।’

केजरीवाल का संदेश लेकर पहुंचे संजय सिंह 
आप सांसद संजय सिंह ने महापंचायत में कहा कि वह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर आए हैं। पूरा हिंदुस्तान बिना कालकृषि कानून वापस किए बगैर मानने वाला नहीं है। राकेश टिकैत के आंसू पूरे हिंदुस्तान की आंख के खून के आंसू हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली में हिंसा के लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया। कहा कि मैं अन्नदाताओं से अपील करता हूं कि वो दिल्ली की तरफ कूच करें और जब तक कानून वापस ना हो वहां बैठें। 

नरेश टिकैट ने की अपील
महपंचायत में भारतीय किसान यूनियन ने नेता नरेश टिकैत ने कहा कि ‘इज़्ज़त बचा दो’। उन्‍होंने कहा कि गुरुवार को धरना उठाने की बात हो गयी थी। लेकिन भाजपा विधायक नंदकिशोर ने जो किया उसका मैं बुरा नहीं मानता। उसने हमारा आंदोलन जिंदा कर दिया। उसने हमें संजीवनी दे दी। सरकार के सारे आरोप फेल हो गये हैं। 

गाजीपुर धरने में शामिल होने की अपील
भाकियू (लोकशक्ति) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मास्‍टर श्‍योराज सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं से गाजीपुर बार्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने की अपील की। राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद पहले आंदोलन से अलग हो गए कई किसान संगठन फिर एकजुट होते नज़र आ रहे हैं। कई संगठनों के प्रतिनिधि मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में समर्थन देने कल पहुंचे थे। मास्‍टर श्‍योराज सिंह ने किसानों से बड़ी संख्‍या में गाजीपुर धरने में शामिल होने की अपील की। उन्‍होंने लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा किसानों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की। उन्‍होंने कहा कि किसान इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं है। अपनी खेती-किसानी को बचाने और स्‍वाभिमान के लिए वापस आंदोलन में लौट रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com