कटरा चांद खां में पाइप लाइनों में आ रहे कीड़े

शुद्ध पेजयल आपूर्ति का दम भरने वाले जिम्मेदार विभागों से लोग परेशान हैं। जनता की समस्या का निस्तारण करने की बजाए जलकल विभाग और जल निगम एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं। शुद्ध पेयजल की जगह घरों के नलों में गंदा और कीड़े वाला पानी आ रहा है। इसी शिकायत लोगों ने दोनों विभागों से की है।

कटरा चांद खां मधुवन सिनेमा के सामने वाली गली निवासी आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि नई लाइन में कीड़े के साथ पानी की आपूर्ति हो रही है। जलकल विभाग, जल निगम के इंजीनियर, अधिकारियों से शिकायत की गई। जल निगम के इंजीनियर कहते हैं कि अगर आपके घर के नल में पानी के साथ कीड़े आ रहे हैं तो पुरानी लाइन से कनेक्शन ले लो। उन्होंने बताया कि पुरानी लाइन से परेशानी थी इसलिए नई लाइन से कनेक्शन लिया था। उधर, जल निगम के इंजीनियरों ने इस मामले की गेंद जलकल विभाग के पाले में फेंक दी है।

जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरके यादव ने बताया कि लाइन जल निगम की है। हमने उन्हें पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। कई कॉलोनी में पेयजल की पाइप लाइन को जल निगम ने जलाशय से अभी तक नहीं जोड़ी है, जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

पेयजल आपूर्ति के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com