कटऑफ के आधार पर मिलेगा डीयू के कॉलेजों में प्रवेश

दिल्ली विश्वविद्यालय इस बार स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला करने की तैयारी में था। मगर इस बार भी डीयू प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले नहीं करेगा। कटऑफ के आधार पर ही इस बार भी डीयू के कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।Untitled-27(76)

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार, कुलपति की बनाई कमेटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले के बारे में विचार करने के साथ लोगों से राय मशविरा भी कर रही थी और फीडबैक एकत्र कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिर्फ उन्हीं स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी जिनके लिए पहले भी होती रही है। इसके अलावा अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में बारहवीं के अंकों के अनुसार कटऑफ के आधार पर ही दाखिले होंगे।  
उन्होंने बताया कि डीयू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की खबरों ने कक्षा 12 में पढ़ रहे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्रों को भी परेशान किया और वहां से अच्छा फीडबैक नहीं मिला। इसके अलावा डीयू के शिक्षकों और दाखिला कमेटी में भी इसको लेकर साफतौर पर मतभेद थे। 
डीयू के एक शिक्षक का कहना है कि मान लीजिए यदि कुलपति की तरफ से बनाई गई कमेटी प्रवेश परीक्षा की सिफारिश कर भी देती है तो उसे डीयू की विद्वत परिषद और कार्यकारी परिषद में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
डीयू की स्थायी दाखिला समिति के सदस्य प्रो. नचिकेता सिंह का कहना है कि मेरा मानना है कि डीयू अभी तकनीकी रूप से इतना सक्षम नहीं है कि वह इतने बड़े ऑनलाइन प्रोसेस को संभाल पाए। उन्होंने कि प्रवेश परीक्षा का विचार अभी बहुत शुरुआती स्तर पर ही था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com