ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक रामपलट राम सहित बैंक के कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग करने के साथ ही मेंहनगर-बिंद्राबाजार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसओ मेंहनगर सारनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक को हटाने की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर लोगों को सड़क से हटाया और बैंक का ताला खुलवाया।
वहीं शाखा प्रबंधक रामपलट का कहना है कि विगत कई दिनों से कम पैसा मिलने के कारण बांटने में परेशानी हो रही है। इस मौक पर सुभावती, प्रमिला, सोखिया, घरभरन, संदीप, मिलन, राम समुझ, सुभग्गा आदि उपस्थित थे। अहरौला संवाददाता के अनुसार, बुधवार को यूबीआई शाखा बस्ती भुजबल पर लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे लेकिन बैंक खुलने के बाद पैसा न होने की वजह से किसी को भी पैसा नहीं बांटा गया।
इसी बीच, खाते से पैसा ट्रांसफर करने से मना करने पर रमेश यादव और बैंक कर्मचारियों के बीच कहासुनी होने लगी। बाहर खड़े लोग भी आक्रोशित हो गए और लाइन में लगी महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों ने शाखा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बैंक के बाहर लाइन में लोगों ने बैंक कर्मचारियों पर सक्षम लोगों को पैसे देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। बाद में पैसे को एटीएम में डाला गया और पूरे दिन बैंक शाखा को बंद रखा गया।