कंटेनमेंट जोन में सख्ती की दरकार, अधिकारी दें ध्यान : डीएम

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने वैक्सीनेशन की कार्रवाई समय से पूर्ण करने और कोरोना संदिग्ध मिलने पर संबंधित का उपचार तत्काल प्रभाव से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जाए और जोन से किसी भी व्यक्ति को बाहर न निकलने दिया जाए।

बुधवार को डीएम ने कोविड-19 के कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां अपना कार्य समय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की निगरानी करने में आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का प्रयोग किया जाये। डीएम ने सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता को निर्देश दिए कि संबंधित डॉक्टरों की तैनाती संबंधित चिकित्सालयों में शीघ्रता से की जाये और उन्हें निर्देश दिए जाएं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि स्वयं जाकर अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लें और कमियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को टीका का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

ऑक्सीजन प्लांटों का काम गुणवत्ता के साथ हो

डीएम ने उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार से ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही शेष ऑक्सीजन प्लांटों का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और संबंधित ऑक्सीजन प्लांट के स्वामियों से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं, जिससे कोरोना की तीसरी लहर को परास्त करने में आसानी रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com